Breaking News

Anant-Radhika Pre-Wedding | शाहरुख खान और उनका परिवार अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग क्रूज पार्टी के लिए रवाना | Watch Video

शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए इटली रवाना हो गए हैं। शाहरुख को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर उनकी पत्नी गौरी खान और तीन बच्चों (आर्यन, सुहाना और अबराम) के साथ देखा गया। गौरतलब है कि शाहरुख, रणबीर, रणवीर समेत कई बॉलीवुड सितारे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी में शामिल होंगे। इस पार्टी में सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सितारे पहले ही जा चुके हैं। अनंत राधिका की क्रूज पार्टी 1 जून तक चलने वाली है।
 

इसे भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show के ट्रेलर में दिखी Janhvi Kapoor की अजीब हरकतें, Netflix ने शेयर करके कहा- ‘सॉरी’

शाहरुख खान ने एयरपोर्ट पर पैप्स से बचते हुए अपने परिवार के साथ फ्लाइट पकड़ी। आर्यन खान और सुहाना खान एक ही कार में एयरपोर्ट पहुंचे, जिसमें उनकी मां गौरी खान और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं।
अनंत और राधिका की क्रूज पार्टी कब है?
आपको बता दें, अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी 29 मई को शुरू हुई थी। इस पार्टी की शुरुआत वेलकम लंच से हुई, जिसमें कई इवेंट होस्ट किए गए। आज यानी 30 मई को TOGA पार्टी होगी, जिसमें मुकेश अंबानी अपनी पोती वेदा की ग्रैंड बर्थडे पार्टी भी होस्ट करेंगे। इस पार्टी का ड्रेस कोड ‘प्लेफुल’ होगा।
 

इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने IPL में Kolkata Knight Riders की जीत के बाद उनके लिए दिल से लिखा पोस्ट, गौतम गंभीर की सलाह का खुलासा

अनंत-राधिका की शादी कब होगी?
आपको बता दें, पिछले साल सगाई करने के बाद अनंत-राधिका 12 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी में अंबानी परिवार ने नो-फोन पॉलिसी जारी की है।
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Loading

Back
Messenger