Breaking News

शाहरुख खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे, लोगों का मनोरंजन करने को बताया ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’

मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने रविवार को हिंदी सिनेमा में अपने 31 साल पूरे किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का बार-बार मनोरंजन करने में सक्षम होना ही उनकी ‘सबसे बड़ी उपलब्धि’ है।
किंग खान के नाम से लोकप्रिय 57 वर्षीय शाहरुख ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ जैसेटीवी धारावाहिक से की थी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘दीवाना’ फिल्म से कदम रखा।

इसे भी पढ़ें: Satyaprem Ki Katha । जमकर हुआ था विवाद, भड़क गए थे पाकिस्तानी यूजर्स, फिर भी मेकर्स ने Pasoori गाने को किया रीक्रिएट

25 जून 1992 में प्रदर्शित इस फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती ने भी भूमिका निभाई थी।
बॉलीवुड सिनेमा में एक साल पूरे होने के अवसर पर शाहरुख ने अपने प्रशंसकों के साथ ट्विटर पर प्रश्न उत्तर का सत्र आयोजित किया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘क्या बात है! अभी ध्यान आया कि दीवाना के सिनेमाघरों में लगने के 31 साल पूरे हो गए। यह यात्रा ज्यादातर अच्छी रही। सभी को धन्यवाद। हम 31 मिनट का ‘ शाहरुख से प्रश्न करें’ सत्र कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: पत्नी Drisha Acharya के साथ मनाली की हसीन वादियों में हनीमून मन रहे हैं Karan Deol, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

जब सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पूछा कि 31 साल के करियर में उनका ‘सबसे अधिक गौरवान्वित करने वाला क्षण क्या है तो अभिनेता ने जवाब दिया, ‘‘बहुत सारे लोगों का कई बार मनोरंजन करने में सक्षम होना। बस यही।’’
शाहरुख ने लिखा, ‘‘दिव्याजी और राज जी के साथ काम करना‘दीवाना’ के सेट की बात है जो वह कभी नहीं भूल सकते।’’
बॉलीवुड अभिनेता से लोगों ने पूछा कि वह कौन सी चीज है जिसका अनुपालन वह हिंदी सिनेमा में कदम रखने के बाद से आज भी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह पूरी कहानी और पात्र की विचारधारा को लिखते हैं।

Loading

Back
Messenger