Breaking News

शाहिद कपूर में फिल्म इंडस्ट्री के स्ट्रगल को लेकर कही बात- ‘एक समय था जब लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के पैस नहीं थे’

बिना गॉडफादर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल होता है। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपने एक्टिंग के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाया है। चॉकलेट बॉय से मशहूर शाहिद हर एक लड़की के दीवने हैं। गौरतलब है कि शाहिद कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। हाल ही मे अभिनेता ने अपने स्ट्रगल को लेकर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ लोग बीएमडब्ल्यू में स्ट्रगल करते हैं, वह देश के टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम करके जर्नी की शुरुआत करते हैं। हालांकि, मुझे अपने फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मुझे 250 ऑडिशन देने पड़े थे।
शाहिद ने फिल्म इंडस्ट्री के स्ट्रगल को लेकर बात की
शाहिद कपूर ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा- ‘मैं किराई के घरों में रहा हूं। फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए मैंने कई ऑडिशन दिए हैं। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि मेरी सिचुएशन कभी मेरा साथ नहीं देती हैं। मेरे पिता पंकज कपूर साल 1980 से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसके बावजूद मेरी परवरिश किसी खास परिवार में नहीं हुई। मैं जब तीन साल का था तब मेरे पेरेंट्स का तलाक हो गया था। मैं बचपन से ही अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ रहा हूं। मेरी मां 15 साल की उम्र में कथक करना शुरू किया था। वह एक कथक डांसर थी।’
फैशन को लेकर बोले शाहिद कपूर
शाहिद ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके पास लोखंडवाला मार्केट से  कपड़े खरीदने तक के भी पैसे नहीं होते थे। उन्होंने कहा- आज लोग कहते है कि  शाहिद का फैशन सेंस काफी बढ़िया है और कभी-कभी मुझे इन बातों पर हंसी भी आती है, क्योंकि मुझे याद है कि एक समय था जब मेरे पास लोखंडवाला से कपड़े खरीदने के लिए भी पैसे नहीं होते थे। 

Loading

Back
Messenger