Breaking News

Saif Ali Khan Attack Case: शरीफुल इस्लाम ने ही किया था सैफ अली खान पर हमला!! फेस रिकग्निशन टेस्ट पॉजिटिव आया

मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध बुधवार को ठुकरा दिया। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजते हुए कहा कि उसकी पुलिस हिरासत बढ़ाने के लिए कोई नया आधार नहीं दिया गया है। सैफ पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (30) को बुधवार को उसकी पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद बांद्रा की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। 
 
 इसके अलावा सैफ अली खान चाकूबाजी मामले में ताजा घटनाक्रम में आरोपी शरीफुल इस्लाम का चेहरा अभिनेता के आवास के सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीर से मेल खा गया है। सैफ अली खान पर हमला करने वाले शरीफुल इस्लाम की फेस रिकग्निशन रिपोर्ट कलीना फोरेंसिक लैब में तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार फेस रिकग्निशन टेस्ट में सैफ अली खान की बिल्डिंग में सीढ़ियों से उतरते समय सीसीटीवी रूम में कैद हुई शरीफुल की तस्वीर का शरीफुल की गिरफ्तारी के बाद ली गई तस्वीर से फोरेंसिक तौर पर मिलान किया गया, जिसमें दोनों तस्वीरें मेल खा गईं। टेस्ट पॉजिटिव आया है।
पिछला घटनाक्रम
इससे पहले सैफ के खून के नमूने और कपड़े तथा हमलावर के कपड़े फोरेंसिक लैब (एफएसएल) भेजे गए थे, ताकि हमलावर के कपड़ों पर दिख रहे खून के धब्बे अभिनेता के ही होने का प्रमाण मिल सके। हाल ही में, पुलिस द्वारा रिमांड बढ़ाने के अनुरोध के बाद आरोपी को मुंबई की बांद्रा मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इसके अलावा, पुलिस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में भी तलाशी अभियान चलाया और मामले में एक महिला से पूछताछ की। मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम पिछले रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक सूत्र ने बताया, “मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में नादिया जिले के छपरा की एक महिला से पूछताछ की है। पुलिस उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन कर सकती है।”
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल की एक महिला खुकुमोई जहांगीर शेख के नाम पर था। मुंबई पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल गई और उस महिला का बयान दर्ज किया।
कैसे शुरू हुआ यह सब?
यह सब इस महीने की शुरुआत में तब शुरू हुआ जब बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के घर में डकैती के प्रयास के दौरान हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से हमला किया। हमले के बाद, अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई।
 
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

Loading

Back
Messenger