Breaking News

Shoaib Ibrahim और Dipika Kakar ने शेयर किया व्लॉग, खास अंदाज में की बेटे के नाम की घोषणा

टीवी की स्टार जोड़ी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपने के नाम की घोषणा कर दी है। दोनों ने अपने बेटे का नाम ‘रुहान’ रखा है। शोएब और दीपिका ने शनिवार को अपने परिवार के साथ मिलकर अपने बेटे के नाम की घोषणा की। दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बड़े ही खास तरीके से आधिकारिक तौर पर अपने बेटे के नाम की घोषणा की। बता दें, कुछ दिन पहले ही शोएब और दीपिका अपने बेटे को घर लेकर आए हैं। 21 जून को दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी, जिसके बाद से उनका बेटा एनआईसीयू में था। लेकिन अब वो घर आ चुका है और मम्मी-पापा समेत इब्राहिम परिवार के सभी लोग घर में आए नन्हें मेहमान को पाकर काफी खुश हैं।
 

इसे भी पढ़ें: जब Bobby Deol ने Ameesha Patel को लगा लिया था गले, भड़क गए थे Sunny Deol के फैंस, अभिनेत्री ने साझा किया मजेदार किस्सा

शोएब इब्राहिम ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ और परिवार के साथ मिलकर बड़े ही खास अंदाज में अपने बेटे के नाम की घोषणा की। व्लॉग में, परिवार ने रुहान शब्द के इंग्लिश अल्फाबेट एक-एक कर वीडियो में दिखाकर नाम की घोषणा की। इस दौरान दीपिका और शोएब अपने बेटे को हाथ में थामे खुश नजर आए। स्टार जोड़े के अपने बेटे की नाम की घोषणा करते ही वीडियो के कमेंट सेक्शन में बधाईयों का तांता लग गया। दोनों के चाहनेवाले उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं और बेटे के लिए दुआ मांगते नजर आ रहे हैं।

Loading

Back
Messenger