इन दिनों सोनी टीवी पर आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। सोनी टीवी के शो ‘क्राइम पेट्रोल’ पर हाल ही में दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड को दिखाया गया था। इस टीवी शो में किरदारों के नामों और धर्म को बदल कर दिखाया गया था जिसे देखकर व्यूअर्स में काफी नाराजगी है।
दरअसल क्राइम पेट्रोल पर 27 दिसंबर को श्रद्धा वॉकर और आफताब अमीन पूनावाला के मामले से प्रेरित कहानी प्रसारित की गई थी। इस शो में आरोपी आफताब की जगह मिहिर को आरोपी दिखाया गया है वहीं श्रद्धा की जगह लड़की को क्रिश्चियन धर्म का बताया गया है। इस मामले को दिल्ली-मुंबई से आधारित बताने की जगह इसे अहमदाबाद पुणे का मर्डर बताया गया है।
सोशल मीडिया पर विरोध
वहीं सोशल मीडिया पर काफी विरोध हुआ कि आफताब को शो के लिए मिहिर और श्रद्धा को ऐना बना दिया गया। सोशल मीडिया पर कहा गया कि सोनी टीवी नए एजेंडे के तहत काम कर रहा है। सोनी टीवी ने आरोपी को मुस्लिम से हिंदू बना दिया, जिसका लोग जमकर विरोध कर रहे है।
यूजर्स ने सोनी टीवी पर हिंदूफोबिक होने का आरोप भी लगाया है। इसके साथ ही सोनी टीवी को बॉयकॉट करने की मांग भी सोशल मीडिया पर जोरशोर से उठाई जा रही है। कई यूजर्स ने सोनी टीवी को हिंदू विरोधी प्रोग्राम दिखाने के लिए चैनल को बैन करने की मांग भी की है।
बता दें कि दिल्ली के महरोली इलाके में रहने वाली श्रद्धा वॉकर की हत्या को उसके लिव इन पार्टनर आफताब ने मई के महीने में अंजाम दिया था। आफताब ने श्रद्धा की 18 मई को गला दबाकर हत्या कर दी थी। आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रखकर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया था। बता दें कि आफताब वर्तमान में जेल में है।