Breaking News

Philip John की भारतीय-ब्रिटिश फिल्म ‘Chennai Story’ में अभिनय करेंगी Shruti Haasan

मुंबई। अभिनेत्री श्रुति हासन भारतीय-ब्रिटिश फिल्म ‘चेन्नई स्टोरी’ में काम करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित फिल्मकार फिलिप जॉन करेंगे। यह फिल्म गुरु फिल्म्स (भारत), रिपल वर्ल्ड पिक्चर्स (ब्रिटेन) और आई आई प्रोडक्शन्स (वेल्स) द्वारा संयुक्त रूप से बनाई जा रही है और लेखक टिमरी एन मुरारी की लोकप्रिय किताब ‘द अरेंजमेंट्स ऑफ लव’ पर आधारित है।
 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 के टॉप 5 फाइनलिस्टों में Mannara Chopra ने बनाई जगह, Priyanka Chopra ने ऐसे बढ़ाया बहन का हौसला

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह तमिल और वेल्श के साथ मिश्रित एक अंग्रेजी फिल्म है, जो प्रेम, आत्म-अभिव्यक्ति और स्वीकृति के विषयों की खोज करती है। विज्ञप्ति के मुताबिक, वेल्स और भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है और श्रुति हासन इसमें एक साहसी निजी जासूस अनु की भूमिका निभाएंगी।
 

इसे भी पढ़ें: सपना तो पूरा हो गया, लेकिन…. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर लौटे Arun Govil, इस बात को लेकर जाहिर की नाराजगी

अभिनेत्री ने कहा, ‘चेन्नई निवासी होने की वजह से चेन्नई की विविधता और विशिष्टता को दर्शाने वाली एक कहानी मेरे लिए बहुत खास है। फिलिप के साथ काम करना कुछ ऐसा है जिसे अनुभव करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से वैश्विक और हृदय को छू लेने वाली कहानियों को बताना ही सिनेमा बनाना है।’
View this post on Instagram

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

Loading

Back
Messenger