Breaking News

तीन साल के बाद फिल्मों में वापसी करने को तैयार Sonam Kapoor, रिलीज हुआ Blind का टीजर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद फिर से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएँगी, जो 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में, सोनम दृष्टिहीन महिला का किरदार निभाती नजर आ रही है, जो एक रोज सीरियल किलर के संपर्क में आ जाती है। फिर अभिनेत्री और सीरियल किलर के बीच चूहा-बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है। फिल्म का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोनम के फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | 47 साल की Sussanne Khan बॉयफ्रेंड के साथ बिता रही है क्वालिटी टाइम, दिखा बोल्ड अंदाज

अभिनेत्री सोनम कपूर आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नजर आई थी। उन्होंने 2020 में ‘एके बनाम एके’ में भी कैमियो किया था। इस दौरान उन्होंने स्कॉटलैंड में अपनी आगामी फिल्म ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग भी की थी, जो अब जुलाई 2023 में रिलीज होगी। ब्लाइंड की शूटिंग के बाद सोनम ने एक्टिंग से ब्रेक ने लिया था। अगस्त 2022 में, अभिनेत्री ने अपने बेटे वायु आहूजा कपूर को जन्म दिया। बेटे के जन्म और लगभग तीन साल के अंतराल के बाद अब सोनम कपूर एक बार फिर से फिल्मों में वापसी कर रही हैं।

Loading

Back
Messenger