Breaking News

What a WOW…. Sonam Kapoor ने घटाया 20 किलो वजन, शेयर की पोस्ट वर्कआउट वीडियो

अभिनेत्री सोनम कपूर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छायी हुई है। इस वीडियो में, अभिनेत्री अपनी पोस्ट वर्कआउट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही है। बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से अभिनेत्री ने फैंस को अपने वजन घटाने की यात्रा का विवरण दिया है। वीडियो के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, ‘क्या बता है, 20 किलो वजन कम…. 6 किलो और कम करना है।’
 

इसे भी पढ़ें: तुम्हारे साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं…. रोमांटिक तस्वीर के साथ Arbaaz Khan ने पत्नी Sshura Khan को दी जन्मदिन की बधाई

नए साल की शुरुआत में, सोनम कपूर ने ट्रेडिशन कपड़ों में अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में अभिनेत्री ने माँ बनने के बाद वजन घटाकर वापस शेप में आने की अपनी यात्रा के बारे में बात की। सोनम ने लिखा, ‘मुझे फिर से अपने जैसा महसूस करने में 16 महीने लग गए। बिना किसी क्रैश डाइट और पागल वर्कआउट के धीरे-धीरे, लगातार खुद की देखभाल और बच्चे की देखभाल करते हुए। मैं अभी तक वहां नहीं हूं, लेकिन लगभग वहीं हूं जहां मैं होना चाहती हूं। अभी भी अपने शरीर के लिए बहुत आभारी हूं और यह कितना अविश्वसनीय रहा है।’
View this post on Instagram

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

Loading

Back
Messenger