Breaking News

Jr NTR Birthday: महज 8 साल की उम्र से शुरू किया था एक्टिंग कॅरियर, ऐसे बने साउथ के सुपरस्टार

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज यानी की 20 मई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इनका असली नाम नंदामुरी तारक रामा राव है। लेकिन इनके फैंस और जानने वाले उनको जूनियर एनटीआर और तारक के नाम से पहचानते हैं। बता दें कि जूनियर एनटीआर आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘एन टी रामा राव’ के पोते हैं। जूनियर एनटीआर साउथ के सुपरस्टार के तौर पर भी जाने जाते हैं। इन्होंने साउथ की कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम किया है। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है। 
जन्म और शिक्षा
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में 20 मई 1983 को जूनियर एनटीआर का जन्म हुआ ता। इनके पिता का नाम नंदमुरी हरिकृष्णा और माता का नाम शालिनी भास्कर है। एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्णा साउथ के जाने माने अभिनेता, फिल्म निर्माता और एक राजनीतिज्ञ थे। एनटीआर ने अपनी शुरूआती शिक्षा तेलंगाना के हैदराबाद स्थित ‘विद्यारण्य हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने  हैदराबाद के ‘सेंट मैरी कॉलेज में एडमिशन ले लिया। यहां से उन्होंने बी.टेक की डिग्री हासिल की।
एक्टिंग कॅरियरकी शुरूआत
एनटीआर का परिवार फिल्मी जगत और राजनीति से जुड़ा था। इनके दादा ‘एन टी रामा राव’ जहां राजनीति में अपना दबदबा बनाए हुए थे। तो वहीं इनके पिता फिल्मी जगत का जाना-माना नाम थे। जूनियर एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र से ही अपने फिल्मी कॅरियर की शुरूआत की थी। वह फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करते थे। वहीं बड़े होने पर साल 1996 में फिल्म रामायणम से एक्टिंग दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उनको बेहतरीन अभिनय के लिए  ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
ऐसे मिला लीड रोल
साल 2001 में आई फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 जूनियर एनटीआर को लीड रोल मिला। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। लेकिन कभी भी विपरीत परिस्थितियों के सामने जूनियर एनटीआर ने हार नहीं मानी। जिसके बाद वह एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए। अपनी फिल्मों की सफलता के चलते ही आज वह साउथ के सुपरस्टार बनकर इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं।
रियलिटी शो
जूनियर एनटीआर ने न सिर्फ बड़े पर्दे बल्कि टीवी पर भी अपने हुनर का परिचय दिया है। साल 2007 में उन्होंने फेमस रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु होस्ट किया था। वह सीजन बहुत बड़ा हिट रहा था। वहीं दर्शकों को उनकी होस्टिंग काफी पसंद आई थी। 
जूनियर एनटीआर की फिल्में
फैमिली एक डील
टेम्पर
जनता गैराज
राउडी बादशाह
अरविंद समेता वीर राघवा
बृन्दावनम
रमय्या वस्तावय्या
धम्मू
जय लव कुश
आरआरआर
पर्सनल लाइफ
साल 2011 में जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से शादी रचा ली। वह दोनों दो बच्चों के माता-पिता है।
फिल्म RRR
राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म के बाद से वह लोगों के और चहेते बन गए। बता दें कि इस फिल्म ने ऑस्कर जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया।

Loading

Back
Messenger