मनीलॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में दिल्ली की मंडोली जेल के कैद सुकेश चंद्रशेखर ने होली के खास मौके पर अपनी पूर्व प्रेमिका जैकलीन फर्नांडिज को पत्र लिखा है। इस पत्र में सुकेश ने अभिनेत्री को होली की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उसने पत्र में जैकलीन को एक शानदार इंसान बताया है। इतना ही नहीं सुकेश ने अभिनेत्री से उनकी जिंदगी से गायब हो चुके रंगों को वापस लाने का वादा किया है।
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं सबसे पहले लोगों को होली की शुभकामनाएं देना चाहूंगा। खासतौर पर मीडिया के लोगों का जिन्होंने मेरी बात को हमेशा सामने रखा। सबसे शानदार इंसान, अमेज़िंग, मेरी सबसे खूबसूरत जैकलीन को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा। मैं इसको सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी ज़िम्मेदारी भी है।’
इसे भी पढ़ें: सूजी आँखें, शरीर पर चोट के निशान… एक्स बॉयफ्रेंड ने की Anicka Vikhraman की बेरहमी से पिटाई, अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीरें
सुकेश ने आगे जैकलीन को संबोधित करते हुए लिखा, ‘तुम्हें तो पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मेरी बेबी गर्ल, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुस्कुराते रहो। आप अच्छी तरह जानते हो आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी।’
इसे भी पढ़ें: Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने बड़े ही खास अंदाज में फैंस को दी Holi की शुभकामनाएं, शेयर की Haldi Ceremony की अनदेखी तस्वीरें
सुकेश चंद्रशेखर मनीलॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में जेल में बंद है। सुकेश से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग के मामलों में ईडी जैकलीन फर्नांडिज समेत कई अन्य अभिनेत्रियों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें नोरा फतेही और चाहत खन्ना का नाम शामिल है। जानकारी के लिए बता दें, सुकेश ने जैकलीन के साथ रिश्ते में होने का दावा किया था। उसने ईडी को बताया था कि उसने जैकलीन और उसके परिवार पर 10 करोड़ रुपये खर्च किये थे।