टीवी अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान और अभिनेता फहमान खान ने सीरियल ‘इमली’ में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की। दोनों की ऑफ़ स्क्रीन बॉन्डिंग भी कमाल की थी, जो उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी ही लोकप्रिय थी। इसी ऑफ़ स्क्रीन बॉन्डिंग की वजह से सुंबुल और फहमान के रिश्ते में होने की अफवाहें उड़ती रही हैं। इन्हीं अफवाहों पर हाल ही में अभिनेता ने चुप्पी तोड़ी और सुंबुल के करीब आने की वजह बताई। अभिनेता ने कहा, ‘इमली में काम करने के दौरान हम पर्सनली एक-दूसरे से जुड़े थे। उस दौरान सुंबुल के पापा काम की वजह से सेट पर मौजूद नहीं होते थे। सुंबुल में बचपना था, जो बाहर निकल आता था। उसके इस बचपने को संभालने के लिए कोई चाहिए था और मैं वहां मौजूद था।’
इसे भी पढ़ें: Anushka Sharma Birthday । Virat Kohli ने शेयर की कुछ अनदेखी तस्वीरें, अभिनेत्री की मुस्कुराहट पर दिल हार जाएंगे आप
फहमान खान के बाद अब सुंबुल ने अभिनेता के साथ अपनी अभी की बॉन्डिंग पर बात की है। अभिनेत्री पहले ही इस बात को साफ़ कर चुकी हैं कि उनके और फहमान के बीच कुछ नहीं है और वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। अब लेटेस्ट इंटरव्यू में सुंबुल ने खुलासा किया कि अपने-अपने प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से फहमान और उनकी ज्यादा बातचीत नहीं होती है। अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे बस इतना कहना है कि हाँ वो दोस्त है मेरा, उसके साथ वो अभी अपना काम कर रहा है, मैं अपना काम कर रही हूँ। एक शो साथ में काम किया तो क्या होता है, आपके दो एक्टर थे जो उस शो में जब वो अलग-अलग काम करने लग जाते हैं तो कांटेक्ट उतना बचता नहीं है। हम अभी ‘एंटरटेनमेंट की रात-हॉउसफुल’ के सेट पर मिले थे, वो एक अलग बात है। लेकिन जब वो अपने काम में व्यस्त है, मैं मेरे काम में व्यस्त हूँ तो बातचीत इतनी हो नहीं पाती है।’
इसे भी पढ़ें: Mumbai के एक इवेंट में स्पॉट हुईं Esha Gupta, बॉडीकॉन ड्रेस में साफ नजर आए नि**ल, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुईं अभिनेत्री
इंटरव्यू के दौरान सुंबुल से फहमान से रोज मिलने पर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है सबको ही ये मालूम होगा कि एक शो करने के दौरान आप रोज मिलते हो, वहां पर तो खैर आपके पास कोई ऑप्शन ही नहीं होता। वो दोस्ती हो जाती है, लेकिन जरुरी नहीं है न कि जब वो इंसान दूसरे शो करने लग जाए या आप दूसरे शो में बिजी हो जाओ तो आप उतना वक्त नहीं दे पाते। क्योंकि आपकी दुनिया एक नयी बन जाती है, आपकी यूनिट नयी होती है, आपके को-एक्टर नए होते है, तो उतना वक्त नहीं दे पाते हैं। ऐसा नहीं है कि ये मेरे साथ पहली बार हो रहा है या सिर्फ हमारे साथ ही हो रहा है, यह सबके साथ होता है।’