Breaking News

India आने से पहले ही Sunny Leone को मिल गई थी जान से मारने की धमकी, सालों बाद अभिनेत्री ने किया खुलासा

अभिनेत्री सनी लियोनी बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। अभिनेत्री जल्द ही तमिल फिल्म ‘ओह माय घोस्ट’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, इसलिए सनी इन दिनों इसके प्रचार में व्यस्त है। हाल ही में अभिनेत्री फिल्म के प्रचार करने मीडिया ऑउटलेट गलाटा प्लस के मंच पर पहुंची, जहाँ उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले और बाद के अपने अनुभव शेयर किए हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Celebrities Who Committed Suicide | कोई नहीं सह सका प्यार से जुदा होने का गम, किसी को मिला धोखा… सिनेमा में बढ़ी आत्महत्या की वारदातें

गलाटा प्लस से बातचीत के दौरान सनी लियोनी ने बताया, ‘मेरे करियर की शुरुआत में, जब मैं पहली बार एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आई, तो मुझे बहुत नफरत भरे मेल और मौत की धमकियां और हर तरह की पागल चीजें देखने को मिली। मैंने खुद से कहा कि मेरे पास सनी लियोन के रूप में भारत जाने का कोई रास्ता नहीं है क्योंकि ये लोग मुझसे बहुत नाराज हैं।’ अभिनेत्री ने जान से मारने की धमकियों को याद करते हुए कहा, ‘जब मुझे वे पत्र मिले, तो मैं 19-20 की थी और जब आप 19-20 के थे, तो बहुत सी चीजें हैं जो आपको एक निश्चित तरीके से प्रभावित करती हैं जो अब इस समय मुझे कभी प्रभावित नहीं करेंगी और आप अभी नहीं जानते।’ सनी ने आगे बताया, ‘मैं अकेला थी इसलिए मार्गदर्शन करने के लिए मेरे पास कोई नहीं था। मेरे पास कोई नहीं था जो मुझसे ये कहे कि ‘ठीक है, आराम करो, नफरत करने वालों की चिंता मत करो, वहाँ बहुत सारे हैं’। वह ट्रोल्स और तरह-तरह की बुरी बातें करने वाले लोगों से मेरी पहली मुलाकात थी।’
 

इसे भी पढ़ें: Sheezan Mohammed Khan । शो ‘जोधा-अकबर’ से की थी करियर की शुरुआत, छोटी सी उम्र में मोलेस्टेशन का शिकार हो चुके हैं अभिनेता

बॉलीवुड में आने से पहले सनी लियोनी पोर्न इंडस्ट्री में काम करती थीं। पोर्न इंडस्ट्री में रहते हुए अभिनेत्री ने साल 2011 में बिग बॉस के पांचवें सीजन में भाग लिया था। शो में सनी के आने से उस वक्त काफी हंगामा हुआ था क्योंकि वह पोर्न फिल्मों में काम करती थीं। लोग एक पोर्न इंडस्ट्री को नेशनल टीवी पर नहीं देखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शो के मेकर्स को जमकर लताड़ भी लगायी थी। बॉलीवुड में आने के बाद सनी ने पोर्न इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था, लेकिन बावजूद इसके उन्हें हिंदी सिनेमा में सेटल होने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। सालों के स्ट्रगल और कड़ी मेहनत के दम पर आज अभिनेत्री बॉलीवुड में एक नामी चेहरा बन चुकी हैं।
View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

Loading

Back
Messenger