मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान देने के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया हैं। दो साल की सजा भी दी गयी हैं। हालांकि उन्हें 30 दिन की जमानत भी दे दी गयी। इसके बाद भारतीय कानून के मुताबिक राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त हो गयी। कांग्रेस पार्टी ने इस घटनाक्रम को केंद्र का दाव कहा हैं। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी मोदी सरकार पर तीखा हमला किया हैं।
इसे भी पढ़ें: Jubilee Trailer OUT | विक्रमादित्य मोटवाने की ड्रामा बेव सीरीज बॉलीवुड के शुरूआती सालों की याद दिलाता है
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने पर नाराजगी जताते हुए इसे ‘कानून का घोर दुरुपयोग’ और ‘हथियार हथियाने की रणनीति’ करार दिया है। अभिनेत्री अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी राय साझा करती रही हैं।
स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के लोकसभा सीट गवाने की खबर साझा की और लिखा, ‘वे तथाकथित ‘पप्पू’ से कितना डरे हुए हैं! राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता, विश्वसनीयता और कद को सुनिश्चित करने के लिए कानून का घोर दुरुपयोग और 2024 लोकसभा के लिए स्पष्ट मजबूत रणनीति है कि आरजी अब चुनाव नहीं लड़ सकता है.. मेरा अनुमान है कि आरजी इस कद से बाहर आ जाएगा।’
इसे भी पढ़ें: Bheed को देखने नहीं आयी भीड़! राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ने पहले दिन कमाए मात्र 15 लाख
उन्होंने कांग्रेस नेता की संसद से अयोग्यता पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप विधायक सौरभ भारद्वाज के विचार भी साझा किए हैं। कुछ और लेख और राहुल गांधी के ट्वीट को साझा करते हुए स्वरा ने बाद में इस मुद्दे पर एक ट्वीट लिखा, ‘हैलो वर्ल्ड! लोकतंत्र की माँ अपने ही बच्चे की हत्या कर रही है’ हैशटैग ‘जी20’ और ‘न्यूइंडिया’ के साथ।
एक वक़्त में ऐसी खबरें अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में russia, turkey etc . के बारे में पढ़ने को मिलती थी। आज भारत उन देशों में शामिल है जहां लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकार और उनकी सरकारी व्यवस्था ख़ुद लोकतंत्र बर्बाद कर रही है। #RahulGandhi https://t.co/j1fL0Tvi8i
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 24, 2023
Hello World! Mother of Democracy is killing her own child. 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 #G20 #NewIndia