Breaking News

सूजी आँखें, शरीर पर चोट के निशान… एक्स बॉयफ्रेंड ने की Anicka Vikhraman की बेरहमी से पिटाई, अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीरें

मलयालम सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में अनिका विक्रमण ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, इन तस्वीरों में अभिनेत्री के शरीर पर चोट के कई निशान नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री की आँखें और चेहरा इतना सुजा हुआ है कि लोगों के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। बता दें, अनिका का यह हाल किसी और ने नहीं बल्कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने किया है।
अनिका विक्रमण ने अपनी ऐसी ही कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी इस हालत का जिम्मेदार अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को बताया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि रिलेशनशिप के खत्म हो जाने के बावजूद उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उनके परिवार पर लगातार कीचड़ उछाला जा रहा है। अनिका ने अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘मैं बदकिस्मती से अनूप पिल्लई नाम के एक शख्स को डेट कर रही थी, लेकिन उसने मुझे मेंटली और फिजिकली बहुत टॉर्चर किया। मैंने उसके जैसा आदमी आज तक नहीं देखा। इतना सबकुछ होने के बाद भी वो मुझे धमकी दे रहा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो कभी ऐसा करेगा।’
View this post on Instagram

A post shared by Anicka Vijayi Vikramman (@anickavikramman)

 

इसे भी पढ़ें: Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने बड़े ही खास अंदाज में फैंस को दी Holi की शुभकामनाएं, शेयर की Haldi Ceremony की अनदेखी तस्वीरें

अनिका ने एक्स बॉयफ्रेंड द्वारा मारपीट का जिक्र करते हुए लिखा, ‘जब पहली बार उसने मुझे मारा था तब हम चेन्नई में थे। तब वह मेरे पैरों पर गिर पड़ा और रोने लगा। मैं बेवकूफ थी जो उसे माफ कर दिया। दूसरी बार तब पीटा जब हम बेंगलुरू में थे। तब मैंने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन उसने पुलिसवालों को पैसे खिला दिए। उन्होंने हमसे आपस में मामला सुलझाने के लिए कहा। इससे उसे मुझ पर दोबारा अटैक करने की हिम्मत मिल गई।’
 

इसे भी पढ़ें: Jhanvi Kapoor की अगली फिल्म की हुई घोषणा, डायरेक्टर कोराताला शिवा की फिल्म में Junior NTR के साथ स्क्रीन करेंगी शेयर

अभिनेत्री ने लिखा, ‘मुझे वह बार-बार बहलाता-फुसलाता रहा। कई बार धोखा दिया और इसलिए मुझे उसे छोड़ना पड़ा। लेकिन वो मुझे छोड़ने को तैयार ही नहीं था। उसने मेरा फोन तोड़ दिया ताकि मैं शूट पर न जा सकूं। दो दिन पहले हैदराबाद शिफ्ट होने से पहले उसने मेरा फोन लॉक कर दिया। उसने फिर मुझ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए। मैं फोन मांगती रही और वो मेरे मुंह पर बैठ गया। मुझे ब्रोंकाइटिस है और मेरी सांस रुक गई। मेरी आवाज नहीं निकल रही थी। उसने मुझे तब छोड़ा जब मैं लगभग बेहोश हो गई। मुझे लगा कि वो मेरी जिंदगी की आखिरी रात होगी। जब मैं दूसरे कमरे में भागती तो वह दूसरी चाबी से लॉक खोल देता और अंदर आ जाता। बाहर भागती और सिक्यॉरिटी से मदद मांगती तो वो कुछ नहीं कर पाते थे। तब मैं रातभर बाथरूम में बैठकर रोती रहती थी। मेरे परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि मुझ पर क्या बीत रही थी। मेरे कुछ दोस्तों ने भी मुझे धोखा दिया।’

Loading

Back
Messenger