साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता विजय वर्मा पिछले कुछ महीनों से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीती रात दोनों को साथ में स्पॉट किया गया। अभिनेत्री अपने बॉयफ्रेंड को सपोर्ट करने उनकी लेटेस्ट रिलीज हुई वेब सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain 3: राम-प्रिया की जोड़ी का होगा एंड! ऑफ एयर होने जा रहा शो, जानें क्या है वजह
तमन्ना और विजय ने साथ में पैपराजी को तस्वीरों के लिए पोज दिए। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में, पैपराजी तमन्ना और विजय को ‘क्या जोड़ी है’ कहकर चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। पैपराजी की बात सुनकर जोड़ा खुद को ब्लश करने से रोक नहीं पाया। विजय और तमन्ना को इस तरह कैमरों के सामने ब्लश करते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ‘राम मिलाई जोड़ी’ का टैग दे दिया।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
इसे भी पढ़ें: Big Boss के पूर्व प्रतियोगी Raqesh Bapat अस्पताल में भर्ती, तबियत बिगड़ने का कारण अज्ञात
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। इसी सीरीज की शूटिंग के दौरान जोड़े की मुलाकात हुई। ये मुलाकात दोस्ती से बदलती और कुछ समय बात लव बर्ड्स ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। लस्ट स्टोरीज के प्रमोशन के दौरान तमन्ना ने विजय के साथ रिश्ते में होने की बात कबूल की थी। इसके बाद अभिनेता ने भी अभिनेत्री के लिए अपना प्यार जगजाहिर कर दिया था।