Breaking News

Celebrity MasterChef India: Tejasswi Prakash का कबूलनामा, आधी रात बनाती थी ये डिश, फिर पूरी रात डर के खौफ में गुजरती…

तेजस्वी प्रकाश एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके सितारें इस समय बुलंदी पर हैं। एक्ट्रेस कलर्स का चेहरा हैं और अब वह लगातार चमक रही हैं। फिलहाल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश बतौर प्रतियोगी शामिल हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 27 जनवरी से शुरू हुआ। फराह खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कुछ टॉप स्टार्स शामिल हैं। तेजस्वी प्रकाश भी इस शो की एक कंटेस्टेंट हैं। टीवी एक्ट्रेस बिग बॉस 15 की विनर हैं। इसके बाद वह नागिन 6 में नजर आईं। अब एक्ट्रेस सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी कुकिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित कर रही हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वह पुरानी यादों में खो गईं और अपने कजिन्स के साथ आधी रात को खाना बनाने के सेशन को याद किया।
 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Shah Rukh Khan की अपकमिंग फिल्म का टाइटल कंफर्म, क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन पहुंचे महाकुंभ

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने ‘शीरा’ नामक मीठी डिश से अपने जुड़ाव के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में कजिन्स रात में एक साथ मिलकर भूत की कहानियां सुनाते थे। भूख लगने पर वे ‘शीरा’ बनाते और उसका लुत्फ उठाते। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा एक बड़ा कजिन भाई है। जब भी हम कजिन्स मिलते थे, हम सुबह तक एक-दूसरे को भूत की कहानियां सुनाते थे। हम साथ सोते थे और भूत की कहानियां सुनाते थे। इस दौरान अगर हमें भूख लगती थी, तो हम साथ में किचन में जाते थे क्योंकि भूत की कहानियों की वजह से सभी डर जाते थे।” उन्होंने यह भी कहा कि रात में इसका स्वाद और भी अच्छा लगेगा। तेजस्वी ने इस मीठी डिश का लुत्फ उठाने का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि जब ‘शीरा’ ठंडा हो जाता है, तो वह इसमें दूध डालकर इसे आधा गाढ़ा करके खा लेती हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Karan Veer Mehra और Chum Darang के साथ मिलने की प्लानिंग कर रही हैं Shilpa Shirdokar, बताया तीनों आगे क्या करने वाले हैं!! Video

इसी इंटरव्यू में उन्होंने करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बात की। उन्हें बिग बॉस 15 में प्यार हो गया और पिछले चार सालों से वे सभी के लिए रिलेशनशिप गोल सेट कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा कि एक रिश्ते के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में शेफ रणवीर बराड़ और शेफ विकास खन्ना जज हैं। तेजस्वी प्रकाश अपने कुकिंग स्किल्स से पहले दो एपिसोड में छा गई हैं। उन्हें शेफ से इम्युनिटी पिन भी मिला। एक्ट्रेस अपने मीठे और चुलबुले अंदाज से भी सभी का मनोरंजन कर रही हैं। तेजस्वी इससे पहले खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

8 total views , 1 views today

Back
Messenger