जोया अख्तर में निर्देशन में बनी ‘द आर्चीज’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है। टीज़र को नेटफ्लिक्स के टुडुम इवेंट के दौरान रिलीज किया गया है। इवेंट 17 जून को ब्राज़ील में आयोजित हुआ था, जिसमें द आर्चीज की स्टारकास्ट ने लाइव परफॉरमेंस दी। अगस्त्य नंदा (आर्ची एंड्रयूज), सुहाना खान (वेरोनिका लॉज), खुशी कपूर (बेट्टी कूपर), डॉट (एथेल मुग्स), मिहिर आहूजा (जुगहेड जोन्स), वेदांग रैना (रेगी मेंटल) और युवराज मेंडा (दिल्टन) का स्टेज पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसी के साथ एक अन्य पोस्ट में फिल्म का टीज़र भी शेयर किया गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
द आर्चीज की कहानी प्यार और ब्रेकअप के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आने वाली है। इसके टीज़र की शुरुआत एक रेल से होती है, जो रिवरडेल हिल स्टेशन पर जाकर रुकती है। फिर एक-एक कर फिल्म की स्टारकास्ट दिखाई गई है, जो स्कूल के दौरान प्यार और ब्रेकअप के दौर से गुजरते नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीज़र ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। लोग अपने पसंदीदा स्टार किड को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। बता दें, द आर्चीज से सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Netflix India (@netflix_in)
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 । घर में नहीं होगा Nawazuddin Siddiqui का जिक्र, पूर्व पत्नी Aaliya ने किया विवादों से दूर रहने का फैसला
द आर्चीज की स्टारकास्ट अगस्त्य, सुहाना, खुशी, डॉट, मिहिर, वेदांग और युवराज ने टुडुम के स्टेज पर सुनोह गाने पर धमाकेदार डांस किया। सातों के डांस मूव्स ने दर्शकों को भी थिरकने पर मजबूत कर दिया। सोशल मीडिया पर सबकी जमकर तारीफे हो रही हैं। बता दें, टुडुम इवेंट में भाग लेने के लिए ‘द आर्चीज’ की स्टारकास्ट मंगलवार, 13 जून को ब्राज़ील के लिए रवाना हुई थी। स्टारकास्ट को एयरपोर्ट पर फिल्म के नाम की कस्टमाइज़्ड जैकेट पहनें स्पॉट किया गया था।