Breaking News

नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह के रिश्ते में आयी दरार? जन्मदिन पर पति की गैरमौजूदगी फैंस को खली

नेहा कक्कड़ की जिंदगी खुली किताब है, वह अपने फैंस से कुछ नहीं छुपाती हैं, फिर चाहें उनके ब्रेकअप का दर्द हो या फिर रोहन प्रीत सिंह के साथ उनकी शादी की खुशी। नेहा ने अपने इमोशंस को कभी नहीं छुपाया। मुंबई गलियारों में उड़ रही अफवाहों की मानें तो कथित तौर पर रोहन प्रीत सिंह से नेहा कक्कड़ की शादी ठीक सदौर से नहीं गुजर रही हैं। लगता है कि उनकी शादी में कुछ परेशानी आ रही है। नेहा के 35वें बर्थडे सेलिब्रेशन से रोहन के गायब होने के बाद फैंस ने इस बात के कयास लगाने शुरू कर दिए कि आखिर नेहा के साथ रोहन क्यों नहीं थे। कहीं दोनों के बीच कुछ समस्या तो नहीं हो रही हैं?
 

इसे भी पढ़ें: Adipurush की नयी ‘सीता’ के मंदिर में Kiss वाले कांड पर भड़की पुरानी ‘सीता’, दीपिका चिखलिया ने कृति सेनन को याद दिलाई किरदार की मर्यादा

 क्या नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत सिंह के बीच सबकुछ ठीक है?
फैंस कयास लगा रहे हैं कि नेहा के 35वें बर्थडे सेलिब्रेशन से रोहन के गायब होने के बाद इस कपल की शादी में दरार आ गई है। कपल, जो सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी-प्यारी तस्वीरों के साथ शहर को लाल रंग में रंगने का मौका नहीं छोड़ते हैं, वह काफी समय से साथ में तस्वीरें भी पोस्ट नहीं कर रहा हैं।
 

इसे भी पढ़ें: ‘जिंदगी के मुश्किल वक्त में हूं’, आखिरी पोस्ट में यह शब्द लिखकर काजोल ने सोशल मीड‍िया से लिया ब्रेक, डिलीट किए सारे पोस्ट

अलग होने हो रहे हैं नेहा कक्कड़-रोहन प्रीत?
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपना 35वां जश्न मनाया। इस समारोह में उनके कुछ दोस्त नजर आए और तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि गायिका ने सभी के साथ अच्छा समय बिताया। हालांकि, जिस चीज ने फैन्स का ध्यान खींचा वह यह थी कि नेहा के पति रोहन तस्वीरों से गायब थे। तस्वीरों के पहले सेट में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ अपना जन्मदिन मनाया। रोहन प्रीत के बारे में पूछते हुए फैंस पोस्ट के नीचे कमेंट करने लगे। एक यूजर ने पूछा, “रोहू जीजू कहां है? जबकि दूसरे ने पूछा और लिखा, “रोहू जी का खेल खत्म?” एक तीसरे यूजर ने बीच में आकर लिखा, “तस्वीरों में तुम्हारा पति कहां है।” खैर, प्रशंसकों ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के बीच सब ठीक है या नहीं।
View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

Loading

Back
Messenger