Breaking News

Uorfi Javed की हुई हालत खराब! अतरंगी मेकअप ने बजा दी चेहरे की बैंड, आंखों के नीचे पड़े मोटे डार्क सर्कल

उर्फी जावेद को आज अधिकतर लोग जानते है। हां ये बात अलग है कोई उन्हें पसंद करना है तो कई ना-पंसद! उर्फी अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जानी जाती है। उनके कपड़े हमेशा सुर्खियां बटौरते हैं। कई बार उर्फी अपने कपड़ो के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं लेकिन इस तरह की ट्रोलिंग से उर्फी जावेद को कोई असर नहीं पड़ता हैं। पर एक चीज है जिससे उर्फी को फर्क पड़ रहा हैं। उर्फी जावेद ने अपनी स्किन प्रोबलम के बारे में एक बार कहा था कि उनकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हमेशा रहे हैं और उन्होंने अपने लिप्स की भी सर्जरी कराई थी। 

इसे भी पढ़ें: शिव भक्तों के लिए अक्षय कुमार का तोहफा! सावन में रिलीज हुआ OMG2 का Oonchi Oonchi Waadi गाना, सुनकर झूम उठेंगे आप

 

उर्फी सुर्खियों में रोजाना बनें रहने के लिए डेली ही केमिकल से बनें कई तरह के मेकअप यूज करती हैं जिसकी वजह से अब उन्हें स्किन समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। उर्फी जावेद का हाल ही मे एक वीडियो सामने आया जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। वीडियो में वह जिम से बाहर निकल रही है तभी मीडिया ने उनकी तस्वीरें लेना शुरु कर दिया। इस दौरान उर्फी अपना चेहरा छिपा कर कार में बैठकर निकली हुई दिखाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीरें न खींचे क्योंकि उन्होंने मेकअप नहीं किया हुआ हैं। उर्फी की जो तस्वीरें सामने आयी उसमें साफ देखा जा सकता है कि उर्फी के होंठ और डार्क सर्कल काफी ज्यादा बढ़ गये हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bawaal song Dilon ki Doriyan OUT! वरुण धवन और जान्हवी कपूर की शादी का गाना नाचने पर कर देगा मजबूर

 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों के कमेंट आने भी शुरु हो गये। लोगों ने उर्फी की स्किन समस्या और डार्क सर्कल को नोटिस किया और उन्हें ज्यादा मेकअप लगाने के लिए ट्रोल भी किया। 

आपको बताते कि उर्फी जावेद तक लाइमलाइट में आयी जब उन्हें बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में सबसे पहले घर से बाहर किया गया था। उर्फी उसके बाद से मीडिया और इंटरनेट पर छायी रही। 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Loading

Back
Messenger