टीवी अभिनेत्री और मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स और कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर अतरंगी कपड़ों में स्पॉट होने के बाद से ही अभिनेत्री सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थी। इन सब के बीच अब उर्फी ने अपनी नयी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में, अभिनेत्री सी ब्लू कलर की बड़ी ही सेक्सी लिंगरी पहने हुए नजर आ रही है। उर्फी का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर काफी बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Mandali Reunion Party Pics । Abdu Rozik ने मंडली के लिए होस्ट की पार्टी, MC Stan को छोड़कर शामिल हुए सभी सितारें
उर्फी ने शेयर की सेक्सी वीडियो
उर्फी जावेद ने रविवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और इसके साथ उन्होंने ‘सुबह इस तरह जागी’ कैप्शन दिया। वीडियो में, अभिनेत्री सेक्सी लिंगरी पहने नजर आ रही हैं। इस टू-पीस लिंगरी में उर्फी का फिगर देखने में काफी हॉट लग रहा है। अभिनेत्री का हॉट फिगर और कातिलाना अदाएं किसी का भी दिल मचलाने के लिए काफी है। उर्फी के इस वीडियो को आठ घंटे में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसी के साथ एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Uorfi (@urf7i)
इसे भी पढ़ें: Tejasswi Prakash की लेटेस्ट रील ने लगाई इंटरनेट पर आग, बॉयफ्रेंड Karan Kundrra ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं लोग
हमेशा की तरह उर्फी के लेटेस्ट लुक को देखकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गयी और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अभिनेत्री के वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने उन्हें सारे कपड़ें उतार देने को कहा। इसके अलावा लोग उन्हें अल्लाह से डरने को कह रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अब बस बहुत हुआ आधा-आधा दिखाना, अब पूरा भी दिखा दो।’ अन्य यूजर्स भी इसी तरह के कमेंट के जरिये अभिनेत्री का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।