Breaking News

NMACC Day 2 । स्टेज पर परफॉरमेंस के दौरान बेकाबू हुए VarunDhawan, सुपरमॉडल Gigi Hadid को बाहों में उठाकर किया किस

बी-टाउन की गलियों में इन दिनों दुनियाभर के मशहूर और चर्चित सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। ये सभी सितारें ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने मुंबई आए हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस उद्घाटन समारोह का दूसरा दिन काफी धमाकेदार रहा। बॉलीवुड के कई सितारों ने स्टेज पर शानदार परफॉरमेंस दी। शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट और वरुण धवन की परफॉरमेंस की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जहाँ एक तरफ लोगों को बॉलीवुड सितारों की परफॉरमेंस पसंद आ रही हैं, वहीं वरुण धवन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चलिए आपको बताते हैं क्यों वरुण इंटरनेट पर ट्रोल हो रहे हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda का हुआ ब्रेकअप, इस स्मार्ट हंक को डेट कर रही हैं नेशनल क्रश

जीजी हदीद को उठाकर किया किस
वरुण धवन ने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर’ के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन स्टेज पर परफॉरमेंस दी। इस दौरान वो सुपरमॉडल जीजी हदीद को स्टेज पर लेकर आए। जीजी के स्टेज पर पहुंचते ही वरुण ने उन्हें गोद में उठाया और चारों ओर घुमा दिया। इतना ही नहीं अभिनेता ने सुपरमॉडल को गोद से उतारने से पहले उनके गालों पर किस भी किया। इस दौरान जीजी हदीद अपनी साड़ी को मैनेज करते समय थोड़ी घबराई हुई नजर आईं। वह जल्दी से स्टेज पर से भागते हुए नीचे उतर गईं। जहाँ प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें सँभालने के लिए हाथ आगे किया। इस दौरान जीजी और प्रियंका एक दूसरे को देखकर मुस्कुराती नजर आईं।
 

इसे भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 | प्रियंका चाहर चौधरी, मोहसिन खान, शिव ठाकरे और हेली शाह हुए CONFIRMED कंटेस्टेंट्स

फैंस को पसंद नहीं आया वरुण धवन का अंदाज
जीजी हदीद को घबराया हुआ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स वरुण धवन पर भड़के हुए नजर आ रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया से साफ़ पता चल रहा है कि उन्हें अभिनेता का एक्ट बिलकुल भी पसंद नहीं आया है। एक यूजर ने लिखा, ‘क्रिंग प्रो मैक्स, उसे पहले उससे पूछना चाहिए था, न सिर्फ उसे छोड़ दिया और उसे गार्ड से चूमा, वह बहुत असहज लग रही थी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि जीजी ने इसकी सराहना की होगी।’

Loading

Back
Messenger