बिग बॉस ओटीटी 3 की चर्चित प्रतियोगी पायल मलिक घर से बेघर हो गयी है। पायल को दर्शकों से पर्याप्त वोट नहीं मिले थे, जिसकी वजह से बिग बॉस ने उन्हें अपने घर से बाहर कर दिया है। रविवार को जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक हैंडल पर पायल की एक तस्वीर साझा कर उनके बिग बॉस के घर से बाहर होने की घोषणा की थी। जियो सिनेमा ने पायल की तस्वीर के साथ लिखा, ‘जनता ने सुना दिया है अपना फैसला, पायल मलिक घर से बाहर हो गई हैं!’
View this post on Instagram
A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)
इसे भी पढ़ें: मान मेरी जान…. Green Flag पति Zaheer Iqbal के साथ शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही है Sonakshi Sinha
पायल मलिक के एलिमिनेशन से उनके चाहनेवाले खुश नहीं हैं। मलिक के चाहनेवालों ने उनके एलिमिनेशन को गलत बताया है। जियो सिनेमा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘यह उचित नहीं है। दीपक, मुनीशा, नैज़ी और सना सुल्तान वहाँ क्या कर रहे हैं? पूरी तरह से अनुचित और पक्षपातपूर्ण निर्णय। प्रतियोगी के प्रति उनके पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण बिग बॉस का बहिष्कार किया जाना चाहिए।’ एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ‘वह रहने की हकदार है, लेकिन मुझे पता है कि दुनिया अच्छे लोगों के लिए नहीं है। यह फिर से साबित हुआ है।’
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के साथ पहली बार कल्कि 2898 एडी देखी
पायल अपने पति अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ शो में शामिल हुई थी। बिग बॉस के घर में तीनों की एंट्री शुरुआत से विवादों में घिरी हुई थी। इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां तीनों की शादीशुदा जिंदगी को टीवी पर एक मनोरंजन के रूप में दिखाने पर बिग बॉस को खरी खोटी सुना चुकी हैं। बता दें, अरमान ने पहले पायल और फिर कुछ दिनों बाद उनकी दोस्त कृतिका से शादी कर ली थी। इन तीनों के फिलहाल चार बच्चे हैं।