बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन शनिवार रात को हुई एक घटना के बाद विवादों में घिरी हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री के ड्राइवर पर मुंबई में लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर रवीना की जमकर आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, अभिनेत्री भीड़ से खुद को बचाती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री को लोगों से ‘मारपीट’ न करने की गुहार लगाते हुए भी सुना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: ‘हमारे पास दो ऑप्शन हैं’, Malaika Arora के साथ ब्रेकअप की अफवाहों के बीच Arjun Kapoor का अजीब सा शेयर किया पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड की गयी है। वीडियो में, एक महिला अभिनेत्री पर उसपर हमला करने का आरोप लगाती नजर आ रही है। पीड़िता को ‘तुम्हें जेल में रात बितानी पड़ेगी, मेरी नाक से खून बह रहा है’ कहते सुना जा सकता है। मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने कथित पीड़ितों की पहचान अपनी माँ, बहन और भतीजी के रूप में की है। बता दें, अभिनेत्री और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला सहित तीन महिलाओं पर हमला करने का आरोप लगा है।
इसे भी पढ़ें: Diljit Dosanjh और Parineeti Chopra की अमर सिंह चमकीला स्टेज परफॉर्मेंस Spotify पर होगी उपलब्ध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रवीना के साथ हुई ये घटना मुंबई के कार्टर रोड पर रिजवी कॉलेज के पास की है। पीड़ितों में से एक ने दावा किया है कि रवीना अपने ड्राइवर का बचाव करने के लिए नशे की हालत में कार से बाहर आई और एक बुजुर्ग महिला सहित तीन महिलाओं उन्होंने हमला किया। हालांकि, बताया जा रहा है कि अभिनेत्री की कार से किसी को कोई चोट नहीं लगी।
Allegedly Raveen Tondon’s car hit a Muslim woman. In this video she’s seen surrounded by MusIim mobs & she was requesting them to not hit her.
But CCTC footage tells a different story, her car didn’t even touch anyone.. pic.twitter.com/Htc6n2SRgr
— Mr Sinha (Modi’s family) (@MrSinha_) June 2, 2024