Breaking News

Happy Birthday Sushmita Sen । जब मिस इंडिया प्रतियोगिता में अभिनेत्री के स्विमसूट पहनने से खुश नहीं थे उनके पिता

भारत की पहली मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर अभिनेत्री ने अपनी जिंदगी का एक बड़ा ही महत्तवपूर्ण किस्सा शेयर किया है। मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने पिता की बेटी हैं। इसी के साथ अभिनेत्री अपने पिता के साथ अपने उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते के बारे में बात की। अभिनेत्री ने बताया कि उनके मिस इंडिया में भाग लेने के फैसले ने उनके पिता के सारे सपनों को तोड़ दिया था।
 

इसे भी पढ़ें: Viral Video । बर्थडे पार्टी में Anant Ambani ने Shah Rukh Khan के हाथ में थमाया सांप, इंटरनेट यूजर्स के उड़े होश

सुष्मिता ने कहा, ‘मेरे परिवार में दर-दर तक, फिल्म उद्योग से कोई नहीं है। मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक आईएएस अधिकारी बनूं इसलिए मैं उसी के अनुसार तैयारी कर रही थी। जब मेरे पिता पर यह बम गिराया गया कि मैं मिस इंडिया में जाना चाहती हूँ, तो मेरे पिता ने मुझसे ज़रा भी बात नहीं की।’ अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मुझे अपने पिता के साथ वह बेहद भावुक क्षण याद है जब मैंने उनसे वादा किया था कि बाबा मुझे स्विमसूट पहनना है। मैं इसे नहीं पहन सकती हूँ। यह शो का हिस्सा है। लेकिन मैं आपसे वादा करती हूँ कि मैं इसमें सम्मान जोड़ूंगी। यह बकवास नहीं होगा। वह इससे बहुत खुश नहीं थे, लेकिन जब मैंने मिस इंडिया जीता और मैंने अपने पिता से कहा कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगी, तो मेरे पिता के लिए, एक रक्षा व्यक्ति होने के नाते, गर्व की बात थी।’
 

इसे भी पढ़ें: Trisha के साथ बेडरूम सीन करने का नहीं मिला मौका, Mansoor Ali Khan के बिगड़े बोल, अभिनेत्री ने लगा दी क्लास

सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। यह प्रतियोगिता मनीला, फिलीपींस में आयोजित की गई थी। अभिनेत्री की मां और भाई उनके साथ यात्रा पर गए थे, उनके पिता ने भारत में रहकर प्रतियोगिता का प्रसारण देखा था। बता दें, सुष्मिता मिस यूनिवर्स जीतने वाली पहली भारतीय थी। सुष्मिता के बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने और 2021 में हरनाज़ कौर संधू ने ये प्रतियोगिता जीती।

Loading

Back
Messenger