Breaking News

Yash Chopra को बिना बताए फिल्म Trishul से हटा दिया गया था Pamela Chopra का गाना, जानें क्यों

दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है। पामेला ने 74 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिसके चलते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। पामेला, यश चोपड़ा की पत्नी होने के साथ-साथ बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका भी थी। उन्होंने 70 से लेकर 90 तक के दशक में कई फिल्मी गाने गाए। आज हम पामेला की जिंदगी के जुड़ा वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब यश चोपड़ा के बैनर तले बन रही फिल्म से उनकी पत्नी का गाना बिना बताए हटा दिया गया था।
 

इसे भी पढ़ें: RIP Pamela Chopra | फैंस ने पामेला चोपड़ा परिवार के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया, जानें फिल्म इंडस्ट्री में क्या है योगदान

आज जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं वह फिल्म ‘त्रिशूल’ के निर्माण के दौरान का है। ‘त्रिशूल’ 1978 में रिलीज हुई फिल्म है, जिसकी कहानी बी-टाउन की सुपरहिट जोड़ी सलीम-जावेद द्वारा लिखी गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलीम-जावेद जब त्रिशूल की स्क्रिप्ट तैयार कर रहे थे उस दौरान पामेला इसमें काफी हस्तक्षेप किया करती थीं। पामेला को फिल्म के कई सीन पर आपत्ति थी। इसलिए उन्होंने सलीम-जावेद से इन्हें फिर से लिखने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, पामेला की आपत्ति की वजह से सलीम-जावेद को कई दृश्यों को फिर से लिखना पड़ा, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी होने में 40 दिन का ज्यादा समय लगा।
 

इसे भी पढ़ें: Pamela Chopra Death: ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी’ से ‘घर आजा परदेसी’ तक, इन गानों की वजह से यादों में रहेंगी पामेला चोपड़ा

सलीम-जावेद को अपने हिसाब से काम करने की आदत थी। बावजूद इसके दोनों ने पामेला द्वारा सुझाए गए सभी बदलावों को बिना कोई आपत्ति जताए मान लिया। हालाँकि दोनों लेखकों के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों लेखकों ने एडिटर बी. मंगेशकर के साथ मिलकर फिल्म में से पामेला द्वारा गाया हुआ एक गाना हटा दिया। पत्नी पामेला के गाने के बिना त्रिशूल का फाइनल कट देखकर डायरेक्टर यश काफी हैरान रह गए। उन्होंने एडिटर से इसके पीछे का कारण पूछा, जिसके जवाब में कहा गया कि इस गाने की वजह से फिल्म लंबी हो जाएगी। पामेला द्वारा गाये गए इस गाने के बोल और टाइटल के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है। हालाँकि, त्रिशूल में पामेला द्वारा गाया गया एक अन्य गाना ‘जा री बहना जा’ शामिल किया गया था।

Loading

Back
Messenger