Breaking News

यूपी के इस जिले में बनकर तैयार हुई 30 अन्नपूर्णा मॉडल शॉप, राशन समेत मिलेंगी ये अन्य सुविधाएं

जागरण संवाददाता, बलिया। जिले में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब कोटे की दुकानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शासन की नई व्यवस्था के तहत जिले में 75 अन्नपूर्णा माडल शाप, उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है। अभी तक 30 अन्नपूर्णा माडल शाप तैयार हो चुके हैं। भविष्य में इसका संचालन जनसुविधा केंद्र की तरह होगा। राशन के साथ यहां से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण-पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाएं मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जा सकेंगे। पांच किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर, ई-स्टांप, अग्निशमन यंत्र मिलेंगे। माइक्रो एटीएम, बीसी सखी आदि की सेवाएं भी मिलेंगी। कार्डधारकों को एक स्थान पर कई तरह की सुविधा देने की तैयारी है। सभी केंद्रों का निर्माण श्रम एवं रोजगार मनरेगा की ओर कराया जा रहा है। अब तक तैयार केंद्रों का पूरे प्रदेश में एक ही दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका लोकार्पण करेंगे। उसी तैयारी में जिला पूर्ति विभाग जुटा है। एक उचित मूल्य की दुकान का भवन बनाने में लगभग 8.65 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पीएम मोदी की तस्वीर के साथ कार्डधारक ले सकेंगे सेल्फी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। यानी 2028 तक लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता रहेगा। कार्डधारकों के उत्साहित करने के लिए सड़क किनारे की 75 कोटे की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट लगाने का भी निर्देश है। जिला पूर्ति विभाग की ओर से इसी माह में सेल्फी प्वाइंट की स्थापना भी कराई जाएगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ सेल्फी लेने की सुविधा होगी। मार्च से इलेक्ट्रानिक बेइंग मशीन से होगा वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत कार्डधारकों में राशन वितरण करने वाली ई-पास मशीन अब इलेक्ट्रानिक बेइंग मशीन से जुड़ेगी। अब किसी भी उपभोक्ता के राशन में कोटेदार कटाैती नहीं कर पाएंगे। सरकार ने घटतौली को रोकने के लिए शासन से पहले ई-पास मशीन की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद इलेक्ट्रानिक कांटा दुकानों पर लगवाया गया। इसके बाद भी कार्डधारकों को पूरा राशन नहीं मिलने की शिकायतें उच्चाधिकारियों को मिलती रहीं हैं। इस व्यवस्था से कोटेदार किसी को भी घटतौली का शिकार नहीं बना पाएंगे। मार्च महीने से यह व्यवस्था भी लागू हो जाएगी। -जिले में 75 अन्नपूर्णा माडल शाप के निर्माण होना है। अभी तक 30 का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष स्थानों पर भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसमें खाद्यान्न वितरण के साथ कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। -दिग्विजय नाथ तिवारी, प्रभारी उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार मनरेगा, बलिया। -अब तक तैयार हो चुके अन्नपूर्णा माडल शाप को इसी माह में चालू कर दिया जाएगा। उसकी तैयारी चल रही है। इसमें कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। कोटे की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट लगाने के लिए भी निर्देश प्राप्त हो गया है। -रामजतन यादव, जिला पूर्ति अधिकारी। इसे भी पढ़ें: आजमगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, 168 ग्रामीण सड़कों का होगा नवीनीकरण; ई-टेंडर प्रक्रिया हुई पूरी

Loading

Back
Messenger