Breaking News

यूपी के इस जिले में 20 करोड़ की लागत से बनेंगी 40 सड़कें, शासन ने दी स्वीकृति

जागरण संवाददाता बलिया। जिले की 40 सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपये की शासन से स्वीकृति मिली है। इसमें बांसडीह घोसी मार्ग के सुंदरीकरण के लिए शासन की ओर से दो करोड़ की स्वीकृति मिली है। रसड़ा कस्बे को जाम से निजात दिलाने के लिए लखनऊ-बलिया मार्ग स्थित नरायनपुर-परिसया मोड़ से सिंगही होते हुए लगभग 12 किमी लंबे बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 72 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। पहली किस्त में 6.65 करोड़ रुपये पहले मिले थे। अब शासन ने 25.30 करोड़ और अवमुक्त किया गया है। शुरुआती दिनों पर विभाग की ओर से परासिया मोड़ से मिशन स्कूल पुलिया के समीप तक लगभग 500 मीटर तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी का कार्य किया गया।

Loading

Back
Messenger