जागरण संवाददाता, बलिया। CM Yogi Adityanath Program In Balia: बांसडीह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने शुक्रवार को ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे जलने से बचाया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों का कहना है कि वह 25 प्रतिशत झुलसा है। हालत खतरे के बाहर है। बलिया तिखमपुर निवासी शैलेंद्र कुमार प्रसाद मुख्यमंत्री योगी की सभा में पहुंचा था। मुख्यमंत्री जैसे ही हेलीकाप्टर पर सवार होने पहुंचे थे कि उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। एक पुलिसकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसकी शर्ट फाड़ दी और जिला अस्पताल भेजा। पैसा न लौटाने का आरोप झुलसे शैलेंद्र कुमार और उसकी पत्नी का आरोप था कि नगर पालिका के ठेके के लिए एक व्यक्ति ने उसके 12.30 लाख रुपये ले लिए थे। उसका देहांत हो गया। उसके परिवार के लोग पैसा वापस नहीं कर रहे। कुछ भू-माफिया उसकी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति से ठेकेदारी को लेकर लेनदेन हुआ था लेकिन उसकी मौत हो गई है। अब यह व्यक्ति उनके पत्नी और बच्चे से पैसे का मांग कर रहा है। यह भी पढ़ें – Gorakhpur News: कब्जामुक्त कराएंगे जमीन, आवास भी बनवाएंगे; जनता दर्शन में सीएम योगी ने महिला को दिया आश्वासन यह भी पढ़ें – सीएम योगी का बड़ा बयान- अब यूपी में किसी ने बेटियों को गलत निगाहों से देखा तो उसे यमराज भी…