संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। रिमांड के लिए सोमवार को देर शाम पुलिस अभिरक्षा में अदालत में पेश करने के लिए आए शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस बीच दीवानी परिसर में अफरा-तफरी मची रही। काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपित नहीं मिला तो सिपाही और होमगार्ड को निलंबित कर सदर कोतवाली में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बांसडीह कोतवाली में अपमिश्रित शराब बेचने के आरोप में परमात्मा राजभर निवासी चांदपुर को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सिपाही शैलेंद्र गुप्ता और होमगार्ड उमेश सिंह उसे लेकर न्यायालय में पेश करने के लिए ले आए थे। यह भी पढ़ें: UP Police Leave: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों से जुड़ी बड़ी खबर, डीजीपी ने जारी किया नया आदेश मोबाइल पर बात करने में व्यक्त हो गया सिपाही, तस्कर फरार आरोपित को कटघरे में खड़ा करके सिपाही मोबाइल फोन पर किसी से बात करने लगा। इसी बीच आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सिपाही और होमगार्ड परिसर में खूब खोजे लेकिन वह कहीं पर नहीं मिला। यह भी पढ़ें: ‘नौटंकी करोगे तो जमीन में गाड़ दूंगा…’, सिद्धार्थनगर में सीओ की धमकी का वीडियो वायरल; जांच के आदेश सिपाही और होमगार्ड के अलावा तस्कर के खिला केस दर्ज मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई। उप निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर देर शाम को सदर कोतवाली में सिपाही और होमगार्ड के अलावा शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि देर रात तलाश में जुटी पुलिस शाहोडीह से उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस संबंध में उप निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि न्यायालय परिसर से भागे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।