Breaking News

Ballia Lok Sabha Seat: सपा ने जारी की एक और लिस्ट, बलिया से सनातन पांडेय पर फिर से जताया भरोसा

जागरण संवाददाता, बलिया। Ballia Lok Sabha Seat: बलिया लोकसभा सीट पर सपा ने फिर से सनातन पांडेय (Sanatan Pandey) को अपना उम्मीदवार बनाया है। वह वर्ष 2019 के चुनाव में भी सपा और बसपा गठबंधन की ओर से सपा से उम्मीदवार थे। रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के पांडेयपुर के निवासी हैं। वह वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में चिलकहर विधान सभा क्षेत्र से विधायक बने थे, लेकिन उसके बाद नए परिसीमन में चिलकहर विधान सभा क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को दी थी कड़ी टक्कर वर्ष 2012 में जब सपा की सरकार बनी तो उसमें भी सनातन पांडेय (Sanatan Pandey) को दर्जा प्राप्त मंत्री बनाया गया। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) में सनातन पांडेय ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। बलिया लोकसभा सीट का सजने लगा चुनावी मैदान भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त को 469114 मत मिले थे, वहीं सपा के सनातन पांडेय को 453595 मत प्राप्त हुए थे। हार का अंतर मात्र 15519 मत का था। भाजपा और सपा की ओर से उम्मीदवार घाेषित होने के बाद अब बलिया लोकसभा सीट का सियासी मैदान सजने लगा है। यह भी पढ़ें: सलेमपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे रमाशंकर राजभर, सपा ने उम्मीदवार किया घोषित; 2009 में बसपा से यहां के रह चुके हैं सांसद

Loading

Back
Messenger