संवाद सूत्र, रसड़ा (बलिया) : रसड़ा के वैष्णवी अस्पताल में शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे ऑपरेशन के बाद नवजात और प्रसूता की मौत हो गई। आरोप है कि नवजात और प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल से डॉक्टर भाग गए। इसके बाद परिजनों ने गुस्से में आकर कंपाउर को बंधक बनाकर खंभे से बांध दिया। Tax Audit : यूपी में टैक्स ऑडिट रिपोर्ट दाखिल न करने वालों पर पड़ेगा डेढ़ लाख रुपए जुर्माना- यह है आखिरी तारीख स्वजनों का आरोप है कि चिकित्सक दम्पत्ति पैसे के लिए समुचित इलाज के लिए रेफर नहीं कर रहे थे। जब बच्चे की मौत हो गई तो वे भाग गए। उधर पूनम की मौत की खबर से उसकी दो पुत्रियां श्वेता 12 तथा शोभा 8 का रो-रो कर बुरा हाल है। मां का साया छिन जाने का गम उनकी चेहरों से साफ दिखाई पड़ रहा था। पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।