Breaking News

Balia : कानपुर में तैनात इंस्पेक्टर की मां की बलिया में हत्या; पुलिस महके में हड़कंप

बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र के परमंदापुर गांव में शुक्रवार की रात बदमाशों ने 82 वर्षीय वीना श्रीवास्तव की हत्या कर दी। बदमाश उनकी चेन, लाकेट, अंगूठी कान की बाली समेत अन्य सोने-चांदी के लाखों के गहने लेकर फरार हो गए। Agra News: मायका-मोबाइल करा रहे पति-पत्नी में रार, बिगाड़ रहे गृहस्थी, सामने आए परिवार बिगड़ने के प्रमुख कारण वीना बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा की मूल निवासी थीं। उनके बड़े पुत्र आलोक श्रीवास्तव कानपुर नगर में इंस्पेक्टर हैं। दूसरे पुत्र आनंद कुमार श्रीवास्तव मुंबई में रेलवे में चीफ कंट्रोलर हैं। बेटी स्मिता श्रीवास्तव की शादी हो चुकी है। वीना के पति केदारनाथ श्रीवास्तव रेलवे में टाइम आफिस में प्रधान लिपिक थे। उनका निधन वर्ष 2006 में हो गया था। वीना परमंदापुर में दो दशक से अधिक समय से आवास बनाकर निवास करती थीं। शुक्रवार की रात आसपास के लोगों ने उनका शव घर में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। उनके शरीर से गहने गायब थे। उनका शव जमीन पर पड़ा हुआ था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। एसपी एस. आनंद ने कहा कि मृत महिला के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Loading

Back
Messenger