Breaking News

Ballia News: बल‍िया में अधि‍वक्‍ता की मौत का चौंकाने वाला खुलासा, पुल‍िस ने प्रेमिका को क‍िया ग‍िरफ्तार

बेल्थरारोड (बलिया), संवाद सूत्र। अधिवक्ता गोरख प्रसाद की मौत के प्रकरण का उभांव थाना पुलिस ने सोमवार को अनावरण कर दिया। इस मामले में आरोपित प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता की मौत किसी सड़क दुर्घटना से नहीं बल्कि उनकी प्रेमिका द्वारा धक्का देने से गिरने के कारण हुई थी। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र की देखरेख में हत्याकांड के जांच अधिकारी एसआई पंकज सिंह ने सोमवार को छापेमारी कर रानी देवी पत्नी स्व. अखिलेश राम ग्राम भिंडकुण्ड निवासी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पहले अज्ञात वाहन के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था। स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा इसे हत्या बताकर विगत एक माह से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। Ballia Crime News: बादल हत्याकांड- मारपीट का बदला लेने के लिए आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, दो गिरफ्तार मोबाइल की सीडीआर र‍िपोर्ट के आधार पर हुआ मामले का खुलासा   इसके कारण पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। मौत प्रकरण के करीब 50 दिन बाद उभांव पुलिस ने बताया कि मामले का अनावरण मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर हुआ है। छानबीन में गवाहों ने पूरा मामला उजागर कर दिया। CRPF : सीआरपीएफ जवान की सरेआम चाकू मारकर हत्या; अरुणाचल प्रदेश में थी तैनाती आरोपित युवती ने भी पुलिस के समक्ष घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि अक्सर उसके घर अधिवक्ता आते थे। घटना के दिन 22 जुलाई की रात भी वे नशे में थे। किसी बात को लेकर महिला की अधिवक्ता से बकझक हुई और धक्का लगने से अधिवक्ता गहर गए जिससे उन्हें काफी चोट लगी। भय के कारण आरोपित ने अपने भाई और बेटे की मदद से टेंपो द्वारा उन्हें सीयर सीएचसी अस्पताल पहुंचा दिया। बाद में मऊ अस्पताल जाने के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

Loading

Back
Messenger