Breaking News

UP News: पुलिस और एसओजी टीम को देखते ही तस्करों ने की फायरिंग, चार गिरफ्तार; वध को ले जा रहे 28 गाेवंश बरामद

जागरण संवाददाता बलिया। सिकंदपुर चौकी के कोरंटाडीह के पास बुधवार को नरही पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। संदिग्ध मिनी ट्रक देखकर रोका तो इस पर सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। टीम किसी तरह से बचते हुए चार तस्करों को दबोच लिया। मिनी ट्रक की तलाशी के दौरान 28 गो वंश बरामद किए गए। तस्करों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया। एसपी एस आनंद के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। एसओजी टीम के प्रभारी उप निरीक्षक अजय यादव और नरही पुलिस को सूचना मिली की भांवरकोल गाजीपुर की ओर से दो मिनी ट्रक आ रहे हैं। इस ट्रक से वध के लिए गो वंश ले जाया जा रहा है। सिकंदपुर चौकी क्षेत्र कोरंटाडीह गाजीपुर सीमा से पहले सड़क के किनारे वाहनों की जांच करने लगे। कुछ ही देर बाद सामने से एक वाहन तेज गति से आते हुए दिखाई दिया। सामने पुलिस टीम देखकर कुछ पहले ही रोक दिया। पुलिस वालों को देखकर उस पर सवार अली मोहम्मद ने फायर कर दिया। इससे पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। घेराबंदी कर पुलिस टीम ने सुल्तानपुर के अमहट गांव निवासी अली मोहम्मद, हुसैनपुर गांव के सोनू खान उर्फ सोनू, दिलशाद खान, रूस्मत अली को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया कि सभी लोग मिलकर रायबरेली व सुल्तानपुर से गोवंश का परिवहन कर वध के लिए बिहार ले जाते हैं। दोनों मिनी ट्रकों में वध के लिए ले जा रहे 28 गाे वंश को मुक्त कराया गया।

Loading

Back
Messenger