जागरण संवाददाता, बलिया: जनपद की पुलिसिंग और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने काफी संख्या में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों को स्थानांतरित किया है। इस स्थानांतरण के क्रम में दो थानों के प्रभारी भी बदल गए हैं। एसपी ने स्थानांतरित सभी पुलिसकर्मियों को आदेश का अनुपालन तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्थानांतरण सूची के मुताबिक, निरीक्षक अपराध थाना खेजुरी हरेंद्र यादव को प्रभारी निरीक्षक पकड़ी तथा वहां तैनात शत्रुघ्न को प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा बनाया गया है। बिंद कुमार को मिली अपराध शाखा की जिम्मेदारी वहीं, प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा बिंद कुमार को अपराध शाखा की जिम्मेदारी मिली है। निरीक्षक अपराध थाना रसड़ा निहार नंदन को प्रभारी मानीटरिंग सेल तथा रेवती थाने से निरीक्षक चंद्रभूषण पांडेय को निरीक्षक अपराध थाना रसड़ा बनाया गया है। इसके अलावा 25 उप निरीक्षकों की भी नई तैनाती हुई है जिसमें उप निरीक्षक राजेश कुमार को चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर थाना बांसडीह, उप निरीक्षक जयप्रकाश को चौकी इंचार्ज लालगंज थाना दोकटी, उप निरीक्षक परमानंद को चौकी प्रभारी कस्बा बैरिया, उप निरीक्षक वरूण राकेश को चौकी प्रभारी मासूमपुर थाना खेजुरी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 147 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबलों का भी कार्य क्षेत्र बदला गया है।