Breaking News

बलिया और देवरिया के 10 गांवों की भूमि खरीद-बिक्री पर रोक, भू-स्वामियों को जारी किया गया नोटिस

संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। बलिया-सोनौली मार्ग के तहत सरयू किनारे बलिया-देवरिया जनपद के बीच नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग जो अब तक स्टेट हाइवे था। अब नेशनल हाइवे-727 बी हो गया है। इस सड़क के चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गई है। 1657 करोड़ से एनएच-727 बी का चौड़ीकरण कार्य होगा। सड़क किनारे की जमीन को काश्तकार बिक्री न कर पाएं, इसके लिए बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के दस गांवों की भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले मकान के भू-स्वामियों को भी नोटिस मिलने लगा है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी बलिया त्रिभुवन के निर्देश की प्रतिलिपि एसडीएम और उप निबंधक को प्राप्त हो चुकी है। तहसीलदार पंकज शाही ने बताया कि बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के तुर्तीपार, खैराखास, चंदनपट्टी, साहुनपुर, उभांव, मझौलिया, ककरासो, करीमगंज, बेल्थराबाजार, हल्दीरामपुर के गांव के भूमि पर रोक लगाई गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 727 बी (नवलपुर-सिकंदरपुर) के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए यह आदेश प्रभावी किया गया है। इसका शिलान्यास कार्य भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देवरिया जनपद में कर दिया है। सलेमपुर बाईपास के निर्माण से नवलपुर-सिकंदरपुर मार्ग पर करीब 14.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में काफी सुविधा होगी। वर्तमान में भागलपुर पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर भारी वाहनों का आवागमन पिछले तीन वर्ष से पूरी तरह से बंद है। सड़क चौड़ीकरण के बाद पूरे क्षेत्र का भाग्योदय हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: यूपी में त्रिकोणीय हुआ लोकसभा चुनाव, सपा-कांग्रेस गठबंधन से बसपा को लगेगा बड़ा झटका; इन सीटों पर BJP को मिलेगी बढ़त

Loading

Back
Messenger