Breaking News

लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा प्रत्याशी का बड़ा दावा, योगी सरकार के मंत्री को लेकर कही ये बात

जागरण संवाददाता‚ सलेमपुर। सलेमपुर लोक सभा सीट (Salempur Lok Sabha Seat) पर भाजपा से लगातार दो बार जीत दर्ज करने वाले निवर्तमान सांसद रविन्दर कुशवाहा ने अपनी हार का जिम्मेदार बलिया के जिलाध्यक्ष संजय यादव व राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को बताया है। इस तरह का आरोप-प्रत्यारोप इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। इंटरनेट मीडिया में चल रहे आरोप में कुशवाहा ने अपनी ही पार्टी के अंदर भीतरघात की बात कही है। जिसमें बलिया के जिलाध्यक्ष संजय यादव और उनकी पूरी टीम पर आरोप लगाया हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रत्याशियों को हराने के पीछे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कमजोर करने की साजिश रची गई।

Loading

Back
Messenger