Breaking News

Ballia Seat Result: बलिया में BJP का किला ढहने की कगार पर, सलेमपुर से उम्मीद; सपा-भाजपा के बीच मुकाबला रोचक

जागरण संवाददाता, बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की सीट बलिया पर 2014 में पहली बार कमल खिला था, लगातार दो बार से भाजपा की जीत मिली थी लेकिन वह तीसरी बार हैट- ट्रिक नहीं लगा सकी है, हालांकि सलेमपुर ने लाज बचा ली, मामूली वोट से ही जीत कर रिकार्ड बना लिया है, इस सीट पर आजादी के बाद किसी प्रत्याशी ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल नहीं की थी। बलिया लोकसभा सीट पर भाजपा ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया था जबकि सपा ने दूसरी बार लगातार सनातन पांडेय को मैदान में उतारा था। इसी तरह सलेमपुर सीट पर भाजपा ने तीसरी बार रवींद्र कुशवाहा को टिकट दिया था। यहां पर आइएनडीआइए गठबंधन से रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को मैदान में उतारा है।

Loading

Back
Messenger