Breaking News

‘तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लाना चाहती है कांग्रेस’, सीएम योगी बोले- विपक्ष को मिली सत्ता तो देश में लागू करेगा शरिया कानून

डिजिटल डेस्क, बलिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस अगर सत्ता में आ गई तो तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से शुरू करा देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र साफ साफ कहता है कि वह भारत में पर्सनल लॉ को लागू करेगा। इसका मतलब कि देश में शरिया कानून की इजाजत मिल जाएगी। इस तालिबानी कानून के चलते बेटियों को स्कूल जाने से वंचित कर दिया जाएगा और महिलाओं को बुर्के में घर में ही दुबकना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया है, जिसके बाद महिलाओं को संसद में उचित भागिदारी प्राप्त होगी। योगी आदित्यनाथ शनिवार को मनियर इंटर कॉलेज ग्राउंड में सलेमपुर लोकसभा सीट के लिए एनडीए प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Loading

Back
Messenger