जागरण संवाददाता बलिया। खरीद सत्र शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय बीत गया लेकिन अभी तक महज 1400 क्विंटल ही गेहूं की खरीद हो सकी है। पंजीकृत आठ हजार किसानों के सापेक्ष महज 300 किसान ही केंद्र पर पहुंचे। यही स्थिति रह गई तो गोदाम खाली हो जाएंगे। इसको लेकर प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और अवैध रूप से भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा। इसको लेकर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सागरवाल ने बिहार सीमा पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले से गेहूं की खरीद कर बक्सर फ्लाेर मिल में ले जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारियों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई है। व्यापारी ट्रकों के माध्यम से बेधड़क बिहार के बक्सर गेहूं ले जा रहे हैं। एक ओर जहां मिल संचालकों ने खलिहान से ही गेहूं की खरीद कर गोदामों में डंप कर लिया है तो वहीं सरकारी खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। चेकपोस्ट प्वाइंट पर इनकी लगी है ड्यूटी भरौली-नरही चेकपोस्ट प्वाइंट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सतिराम यादव, विपणन निरीक्षक प्रदीप कुमार, श्यामू, शुभम सिंह एवं मंडी सहायक ओम प्रकाश प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मुस्तैद रहेंगे। इसके बाद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अशोक कुमार यादव, विपणन निरीक्षक अमित दुबे, अतुल कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार यादव एवं मंडी सचिव दाेपहर दो बजे से रात दस बजे तक तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अत्रिमुनि चौधरी, विपणन निरीक्षक पूर्णेंदू प्रवीण, विकास यादव, रामचंद्र पासी और मंडी सहायक कमलेश रात दस से आठ बजे तक तैनात रहेंगे। इसे भी पढ़ें: कन्नौज में सपा नेता के घर पर पुलिस ने आधी रात मारा छापा, मचा हड़कंप; खाली हाथ लौटे अधिकारी