Breaking News

UP Board Exam: यूपी बोर्ड एग्जाम की घड़ी नजदीक, छह जोन में बांटे गए केंद्र; नकल विहीन परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम

जागरण संवाददाता, बलिया। UP Board Exam: यूपी बोर्ड ने इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 177 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 7800 कक्ष निरीक्षक लगेंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा बदलाव किया है। अब कक्ष निरीक्षकों की मनमानी नहीं चल पाएगी। उनकी जहां पर तैनाती की जाएगी, उन्हें वहीं पर अपनी सेवाएं देनी होगी। यूपी बोर्ड कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड एवं क्रमांकयुक्त कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र देगा। उनकी तैनाती जिला विद्यालय निरीक्षक को तय करनी होगी। यूपी बोर्ड में ऐसी व्यवस्था पहली बार होने जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से कक्ष निरीक्षकों की सूची भेज दी गई है। पिछले वर्ष तक कक्ष निरीक्षकों को हाथ से लिखा परिचय पत्र दिया जाता था। जिले के केंद्रों पर छह जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। हर परीक्षा केंद्र पर दो सशस्त्र बल की टीम तैनात रहेगी। एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी केंद्रवार निगरानी रखेंगे। केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एक दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी सह केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा। इसके अलावा निगरानी के लिए 12 सचल दस्ता टीम परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगी। बोर्ड परीक्षा में 134766 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार हाईस्कूल में 65515 और इंटरमीडिएट में 69251 परीक्षार्थी पंजीकृत है। यह भी पढ़ें: UP Board Exam: 42 हजार छात्रों पर 2000 शिक्षकों की होगी ‘निगहबानी’, 59 केंद्रों पर होगी 10वीं और12वीं की परीक्षा

Loading

Back
Messenger