Breaking News

यूपी के इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, 30 करोड़ की लागत से होगा इस सड़क का चौड़ीकरण

संवाद सूत्र, बांसडीह (बलिया)। लंबे समय से बदहाल बांसडीहरोड-सहतवार मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए शासन द्वारा 30.40 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान किया है। सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेश प्रताप सिंह द्वारा पत्र जारी कर बलिया जनपद के राज्य मार्ग संख्या एक-बी सहतवार से बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन तक 10.577 किलोमीटर की सड़क मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए स्वीकृति दी है। राज्य सड़क निधि के अंतर्गत प्रथम किस्त के रूप में सात करोड़ साठ लाख रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं। सड़क निर्माण के संबंध में शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग इसके पुनर्निर्माण को लेकर सक्रिय हो गया है। बदहाली की शिकार इस सड़क पर आवागमन की पीड़ा का दंश झेल रही स्थानीय जनता व उक्त मार्ग से यात्रा करने वाले राहगीरों को अब बहुत जल्द इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जाती रही है। अब जल्द ही इस मार्ग का कायाकल्प होकर इस पर आवागमन सुलभ हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल से लाए गए आप नेता संजय सिंह, न्यायाधीश ने दर्ज कराया बयान; 14 फरवरी को होगी अगली पेशी

Loading

Back
Messenger