Breaking News

6,891 किसानों के खराब फसलों की सरकार कर चुकी भरपाई, 21,050 ने पिछले साल खरीफ फसल का कराया था बीमा; इस महीने के अंत तक है मौका

जागरण संवाददाता, बलिया। किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फायदेमंद साबित हो रही है। फसल बीमा कराकर किसान किसी भी तरह की आपदा से बच सकते हैं। पिछले साल खरीफ सीजन में 21,050 किसानों ने फसल बीमा कराया था। फसल नुकसान होने पर 6,891 किसानों को 3.44 करोड़ रुपये बीमित धनराशि मिली थी। इस साल रबी सीजन में जिले के 23,453 किसान फसल बीमा कराए थे। हालांकि रबी सीजन में मात्र 11 किसानों ने फसल नष्ट होने का क्लेम किया है। अभी तक उन्हें बीमित धनराशि नहीं मिली है, लेकिन क्षतिपूर्ति देने की प्रक्रिया जारी है।

Loading

Back
Messenger