Breaking News

यूपी के इस जिले में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही सरकार, आखिर क्यों विरोध कर रहे किसान?

संवाद सूत्र, बैरिया (बलिया)। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए शासन के निर्देश के क्रम में एक तरफ तहसील प्रशासन आंदोलन रत किसानों की भूमि को अधिग्रहण करने की मुहिम में जुटा हुई है, वहीं दूसरी ओर किसान उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति दिखाते हुए दो जुलाई को बैरिया तहसील परिसर में प्रदर्शन की सूचना प्रशासन को दे चुके हैं। किसान बृजेश पांडेय, बच्चा कुंवर, इंद्रजीत पांडेय, जय प्रकाश कुंवर, राजीव कुंवर आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बैरिया को पत्रक सौंप कर शिकायत किया है कि क्षेत्र के 65 काश्तकारों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया है। इसके बाद भी जमीन का अधिग्रहण जबरन किया जा रहा है, जबकि न्यायालय ने आदेशित किया है कि किसानों से जबरिया भूमि बैनामा न कराया जाए।

Loading

Back
Messenger