Breaking News

थानों की हकीकत देखने पहुंचे आईजी, अधिकारियों को दे दिया अल्टीमेटम; बोले- अपराधियों की हिस्ट्रीशीट…

संवाद सहयोगी, बलिया।  पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार रविवार को थानों का निरीक्षण किया। बांसडीह थाने का निरीक्षण के साथ ही पुलिस पेंशनर कार्यालय का उद्घाटन भी किया। साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को चेताया।  बलिया पहुंचे आइजी को बांसडीह थाने पर पुलिस के जवानों ने सलामी दी। थाना के निरीक्षण में अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक (न्यायालय), भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरिक, मेस आदि का जायजा लेते हुए गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पुलिस आफिस का भ्रमण कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय, अपराध शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी कार्यालय, एएचटीयू कार्यालय, सीसीटीएनएस सेल आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया।

Loading

Back
Messenger