Breaking News

Ballia अस्‍पताल में विक्षिप्‍त को देख मह‍िला करने लगी दुलार, दस वर्ष पहले हुआ था लापता, बोली- ये मेरे पत‍ि हैं

बलिया, जेएनएन। जनपद में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर इस बाबत प्रसारित वीडियो में एक महिला जिला अस्पताल में अर्धविक्षिप्त व्यक्ति को देखकर रोते हुए अपना पति बता रही है। प्रसारित हो रहे वीडियो में महिला उस व्‍यक्ति को देखकर भावुक है और दुलार करते हुए लगातार रो रही है। सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव की रहने वाली महिला का पति 10 साल पहले लापता हो गया था। शुक्रवार को महिला अस्‍पताल गई तो वहां विक्षिप्‍त को देखकर अपना पति बताने लगी। इसके बाद महिला उसे अपने घर लेकर चली गई जहां शनिवार को उसके घर पर भीड़ जुट गई। विक्षिप्त व्यक्ति किसी प्रकार बोल पा रहा है तो खुद को मालीपुर बेल्‍थरारोड का निवासी बता रहा है। पत्नी पूरे भरोसे के साथ उसकी पहचान कर रही है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। मोतीचंद वर्मा (45) वर्षीय की शादी जानकी देवी से 21 वर्ष पहले हुई थी। जिनके तीन पुत्र हुए। दशक भर पूर्व मानसिक स्थिति बिगड़ी तो मोती चंद्र वर्मा एक दिन घर से बाहर निकले तो उसके बाद उनका पता नहीं चला। पत्नी ने रिश्तेदारों के सहयोग से काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। तीनों बेटों को साथ लेकर किसी तरह जीवन यापन करती रही। वहीं लोग अब विक्षिप्‍त द्वारा बताए गए पते की शिनाख्‍त बेल्‍थरारोड में कर रहे हैं, वहीं महिला अपना पति ही मान रही है।

Loading

Back
Messenger