Breaking News

JP Narayan: जेपी की 121वीं जयंती पर उनके गांव में नहीं हुआ कुछ खास, इक्के-दुक्के जगह पर हुए कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, बलिया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती समारोह के अवसर पर उनके गांव सिताबदियारा में किसी भी राजनीतिक दलों की तरफ से बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि, छोटे स्तर पर कुछ कार्यक्रम जरूर हुए लेकिन उनके नाम पर अक्सर राजनीति करने वाले दिग्गज नेताओं में से किसी भी नेता ने सिताबदियारा में आकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करना या उनकी स्मृति में कोई कार्यक्रम आयोजित करना जरूरी नहीं समझा। जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनके जीवन संघर्ष व राजनीतिक सफर पर वक्कताओं ने प्रकाश डाला। डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, रामेश्वर पासवान, कामेश्वर सिंह, रविंदर यादव, राजेंद्र पांडेय, अनिल खरवार आदि वक्ताओं ने कहा कि जेपी की विचारधारा से ही देश की संपूर्ण व्यवस्था में बदलाव होगा। संचालन जिला महासचिव बीरबल राम ने किया। वहीं, बापू भवन में भी उनकी जंयती के अवसर पर एक कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम लोक नायक जयप्रकाश नारायण स्मारक समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जेपी के जीवन से आज भी सभी को प्रेरणा मिलती है। स्वतंत्र भारत में तानाशाही वाले शासन को 1977 में जेपी ने ही जड़ से खत्म करने का काम किया था। यह भी पढ़ें: ‘अखि‍लेश यादव एशियन गेम्स में जाएं और मेडल लेकर आएं…’ लखनऊ में JPIC का गेट फांदने पर बोले ब्रजेश पाठक राष्ट्र के सामने एक बार फिर ऐसी चुनौतियां दस्तक दे रहीं हैं। फिर संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता है। वरिष्ठ साहित्यकार व लोकतंत्र सेनानी संगठन के संयोजक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक व्यवस्था के संग समाज में भी परिवर्तन नहीं आ जाता तब तक लोकनायक का सपना अधूरा ही रहेगा। घोसी के सपा विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि राजनेताओं की कथनी और करनी में फर्क के चलते बलिया सहित पूरा पूर्वांचल पिछड़ा हुआ है। सभा में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, गोविंद पांडेय, राणा प्रताप सिंह, लवकेश सिंह ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज श्रीवास्तव, संतोष प्रसाद गुप्त, निषिध श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राधिका मिश्रा ने की। सभी के प्रति आभार व्यक्त समिति के अध्यक्ष डा. शंकर दयाल सिंह ने किया। जनप्रतिनिधियों ने जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 121वीं जयंती सिताबदियारा के जयप्रकाशनगर और लाला टोला अवस्थित जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर मनाई गई। सुबह से ही स्कूली बच्चों के नारे गूंजने लगे, जब तक सूरज चांद रहेगा, जेपी तेरा नाम रहेगा। लोक नायक जयप्रकाश अमर रहे, अमर रहे। इस साल कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ, लेकिन दोनों स्थानों पर जिले के जनप्रतिनिधि पहुंचे और जेपी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया। जयप्रकाश नगर स्थित जेपी की प्रतिमा पर विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के परिवार के श्रीनिवास प्रसाद, जेपी के प्रपौत्र विवेक कुमार, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, राणा प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, सहित अन्य लोगों ने माल्यापर्ण किया। विभिन्न विद्यालयों की छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी खादी इंडिया की तरफ से सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभावती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज व नरेंद्र देव बाल विद्या मंदिर, जयप्रकाश नारायण इंटर कालेज सेवाश्रम और महाविद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कीं। सभी के प्रति आभार व्यक्त जेपी ट्रस्ट के व्यवस्थापक अशोक सिंह ने किया। यह भी पढ़ें: UP Politics: सपा सांसद डिंपल यादव ने नए अंदाज में भाजपा पर बोला हमला, कहा- केंद्र और प्रदेश की सरकार हर… जेपी के प्रासंगिकता विषय पर हुआ गोष्ठी का आयोजन बिहार सीमा में सिताबदियारा के लालाटोला में अवस्थित राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट पर वर्तमान समय में जेपी की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त सहित अन्य लोगों ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। जेपी के विचारों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, विधायक छपरा सीएन गुप्ता, एमएलसी डा.वीरेंद्र नारायण यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। कुलपति ने कहा कि आज बालिका दिवस है, इसलिए मातृ वंदन करना आवश्यक है। वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नाना जी देशमुख, की भी चर्चा की। अध्यक्षता सांसद एवं संचालन ब्रजेश सिंह ने किया। ट्रस्ट के सचिव आलोक सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Loading

Back
Messenger