जागरण संवाददाता, बलिया। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब पिता की चिंता दूर हो गई है। बीते छह साल में अकेले बलिया में योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की 3248 बेटियों के हाथ पीले करा चुकी है। जिले में इस वर्ष वित्तीय वर्ष में भी 251 बेटियों की शादी कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 1.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिले के 17 ब्लाकों में आवेदन लिए जा रहे हैं। अब आनलाइन आवेदन के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। योजना में आवेदन करने के लिए बेटी उम्र 18 वर्ष और बेटे की आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए। इसमें प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- पीएम मोदी ने पिछले 9 सालों में यह प्रथा कर दी समाप्त; कहा- गौरव करना चाहिए इस बजट में से 35000 रुपये कन्या की खाते में दिए जाते हैं। विधवा, परित्यक्ता के मामले में 40000 रुपये दिए जाएंगे। वैवाहिक उपहार सामग्री 10 हजार रुपये के दिए जाते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में भी प्रति जोड़ा 6000 रुपये का खर्च किया जाता है। योजना में ऐसे सभी परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसका लाभ ले सकेंगे। इसमें बेटी का बैंक में खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। वर्षवार सामूहिक विवाह के लाभार्थी वर्ष——————-संख्या -2017-18———27 -2018-19———252 -2019-20———396 -2020-21———184 -2021-22———838 -2022-23———1551 -2023-24———251 नया लक्ष्य यह भी पढ़ें: Zia-Ul-Haq Murder Case: जब सीओ जिया-उल-हक की हत्या से मच गई थी खलबली, रघुराज प्रताप को छोड़ना था मंत्री पद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए अब ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। ऑफलाइन कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। वेबसाइट cmsvy.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। अगले लग्न में सामूहिक विवाह के आयोजन कराए जाएंगे। -विनोद कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बलिया।