संवाद सूत्र, बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव के तेलमा जमालुद्दीनपुर गांव में सोमवार की रात पत्नी-बच्चों की पिटाई के बाद नशे में धुत पति इंद्रजीत यादव ने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने किसी तरह शव को उतरवाया। पत्नी लक्ष्मिना देवी और चार बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। पत्नी लक्ष्मीना देवी ने बताया कि करीब छह माह से उसके पति प्रतिदिन नशे में धुत होकर घर आते हैं। मारपीट कर गाली देते थे और इसके बाद कमरे में जाकर सो जाते थे। रात दस बजे नशे में धुत उसके पति घर आते ही उसे और बेटी की पिटाई करने लगे। इससे परेशान होकर बच्चों के साथ वह घर के बाहर बैठ गई। इसी बीच बीच रात 11 बजे उसके पति इंद्रजीत यादव ने कमरे में पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। यह भी पढ़ें: Ballia Suicide: मां ने TV देखने से किया मना तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे का नजारा देख उड़े होश परिजनों में मची चीख-पुकार लक्ष्मीना ने अपनी बड़ी पुत्री शिवांगी को कमरे में पिता की स्थिति देखने के लिए भेजा, लेकिन अंदर का दृश्य देखकर वह चीखने लगी। इसके बाद बाद स्वजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक गांव के चट्टी पर पान की दुकान करता था और अक्सर नशे में धुत होकर हंगामा करता था।
88 total views , 1 views today